Maruti Suzuki Fronx Delta Plus: आइए जानते हैं Maruti Suzuki Fronx Delta Plus Car के बारे में

Maruti Suzuki Fronx Delta Plus


देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti की ओर से कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Fronx को लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे 7.46 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। Fronx को कंपनी कुल पांच वेरिएंट में ऑफर करती है, इनमें बेस्ट वेरिएंट Sigma है। Sigma के बाद Delta , Delta Plus, Zeta,और टॉप वैरियंट के तौर पर Alpha वेरिएंट आता है।

Maruti Suzuki mini SUV Fronx को अब आप खरीद सकते हैं। बता दे कि Fronx को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। कंपनी ने इसकी बुकिंग तभी शुरू कर दी थी। यह SUV कई शानदार फीचर से लैस है। आइए जानते हैं इसे डिटेल मे-

Maruti Suzuki Fronx Safety Rating

Maruti Suzuki की कारे आपने माइलेज के लिए जानी जाती है। कार सेगमेंट पर हमेशा फोकस करने वाली Maruti Suzuki ने अब SUV सेगमेंट पर फोकस किया है। कई महीनो से चर्चा में चल रही उनकी SUV Fronx आखिरकार जनता के सामने आ गई है, और इस SUV की हैवी बुकिंग भी शुरू हो गई है। कई लोगों ने इस कर को आंख बंद करके बुक कर लिया है।

इस पढ़ें
Hyundai Verna 2023 Review: नए अवतार मे Hyundai ने लॉन्च कि धाकड़ लुक वाली Verna कार

Maruti Fronx कुछ दिनों से काफी चर्चा का विषय बनी हुई है इस SUV को कुछ ही दिनों में जबरदस्त बुकिंग मिल गई है।कीमत का पता नहीं था तब से ही इस SUV की बुकिंग चल रही थी। 10 लाख से ज्यादा कीमत वाली इस SUV को खरीदने के बाद कई लोगों ने खराब अनुभव बताया है। ग्राहक कह रहे थे कि इस एसयूवी में बैठने के बाद उन्हें सीधे BALENO कार का फील होता है, इस SUV में SUV का फील बिल्कुल नहीं है। Maruti Fronx सुरक्षा रेटिंग के बारे में काफी कुछ बातें की जा चुकी है, जबकि कुछ ही क्रैश टेस्ट किया गया है , हालांकि Maruti की कंपनी को ऐसी पहली कार हो सकती है जिसे 5 Star रेटिंग की जा सकती है, SUV कार Fronx BALENO hatchback कार पर बेस्ड है , जिसे BALENO वाली मजबूत सरचना और स्ट्रक्चर मिलता है। इसलिए इसकी हैवी बिल्ड क्वालिटी को देखते हुए बोर्ड इस कर को 4-5 सुरक्षा रेटिंग दे सकता है।

Maruti Suzuki Fronx Delta Plus

Maruti Suzuki Fronx Features

Fronx के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, Head-up display, Cruise Control, Leather rapid steering Wheels ,16 इंच Diamond cut Alloy Wheels, Dual tone exterior colour, Wireless charger, Wireless Smartphone Connectivity के साथ Infotenment system, 6-Speaker Sound System, Instrument Cluster में क्लर्ड MID, Height Adjustable Driver के Seat , Rear AC वेंट्स,Fast USB charging point, Connected Car features,Rear U Camera और 9- इंच का Touchscreen जैसे फीचर्स मिलेंगे. यह Android auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करेगा।

Maruti Suzuki Fronx Safety Features

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो सेफ्टी के लिए इस कार में Dual Airbag साथ Side and Curtain Airbag, Rear U Camera, Hill Hold Assists, Electronic Stability program, Reverse Parking Sensors, 3- Point ELR seat belt, Rear Defender, Anti- Theft Security System, ISOFIX Child Seat जैसे फीचर्स मिलते हैं. Maruti Suzuki Fronx Delta Plus की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है. इसका व्हीलबेस 2520mm है ।इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

Maruti Suzuki Fronx Delta Plus Price

  • Ex-showroom ₹8,72,500
  • RTO ₹61,905
  • Insurance ₹32,411
  • Others ₹4,500
  • Optional ₹46,115

Maruti Suzuki Fronx Delta Plus Colours

मारुति सुजुकी फ्रांस डेल्टा प्लस 6 कलर में पेश किया गया है।

  • Nexa Blue (Celestial)
  • Grandeur Grey
  • Earthen Brown
  • Opulent Red
  • Splendid Silver
  • Arctic White

Maruti Suzuki Fronx Delta Plus

Maruti Suzuki Fronx Mileage

Maruti Suzuki Fronx का माइलेज 20.01 से शुरू होता है और 28.51km/kg तक जाता है। Automatic petrol variant का माइलेज 22.89 km/L है। Manual petrol variant का माइलेज 21.79km/L है । Manual CNG variant का माइलेज 28.51Km/kg है।

Maruti Suzuki Fronx On Road Price Delhi

  • Ex-showroom ₹7,46,500
  • RTO ₹53,085
  • Insurance ₹29,841
  • Others ₹4,500
  • Optional ₹43,153

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.